scorecardresearch
 

नवाज शरीफ की ओपन-हार्ट सर्जरी से पहले पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने ट्विटर पर इस बात की पुष्टि की कि उनके पिता की मंगलवार को ओपन हार्ट सर्जरी होगी. पीएम मोदी ने मरियम को ही अपना ट्वीट मेंशन किया है.

Advertisement
X
पीएम मोदी ने नवाज शरीफ को दी सेहतमंद होने की दुआएं
पीएम मोदी ने नवाज शरीफ को दी सेहतमंद होने की दुआएं

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान पीएम नवाज शरीफ की होने वाली ओपन-हार्ट सर्जरी से पहले उनके जल्दी स्वस्थ होने के लिए शुभकामनाएं दी हैं. पीएम मोदी ने शनिवार सुबह ट्वीट कर कहा कि मंगलवार को होने वाले नवाज शरीफ की सर्जरी और सेहत में तेजी से सुधार के लिए शुभकामनाएं.

रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दी जानकारी
मेडिकल चेकअप के लिए लंदन गए नवाज शरीफ की मंगलवार को ओपन-हार्ट सर्जरी होनेवाली है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री खवाजा आसिफ ने बताया कि डॉक्टरों ने प्रधानमंत्री को ओपन हार्ट सर्जरी की सलाह दी थी. इसके बाद वह वह एक हफ्ते के लिए अस्पताल में ठहरेंगे.

मरियम नवाज शरीफ ने की खबर की पुष्टि
शरीफ के काफी करीबी आसिफ ने कहा ने कहा कि प्रधानमंत्री एक हफ्ते बाद डॉक्टर की इजाजत से यात्रा करेंगे. नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने ट्विटर पर इस बात की पुष्टि की कि उनके पिता की मंगलवार को ओपन हार्ट सर्जरी होगी. पीएम मोदी ने मरियम को ही अपना ट्वीट मेंशन किया है.

Advertisement
Advertisement