प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए उन्हें एक मार्गदर्शक तथा एक प्रेरक बताया. आडवाणी रविवार को 88 बरस के हो गए.
पीएम ने आडवाणी को उनके आवास पर पहुंचकर बधाई दी. इससे पहले मोदी ने ट्वीट किया हमारे मार्गदर्शक और प्रेरक, सम्मानीय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं. मैं आडवाणी जी के दीर्घायु जीवन और बेहतर स्वास्थ्य की कामना करता हूं.
Warmest birthday greetings to our guide & inspiration, the respected Shri LK Advani ji. I wish Advani ji a long life filled with best health
— Narendra Modi (@narendramodi) November 8, 2015
पूर्व उप प्रधानमंत्री की सराहना करते हुए मोदी ने ट्वीट किया देश के लिए
आडवाणी जी का योगदान अमूल्य है. वह हमेशा से अपूर्व ज्ञानवान एवं निष्ठावान
व्यक्ति के तौर पर सम्मानित किए जाते रहे हैं.Advani ji's contribution to the country is invaluable. He has always been respected as a person of immense knowledge & integrity.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 8, 2015
प्रधानमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा निजी तौर पर मैंने आडवाणी जी से
बहुत कुछ सीखा है. हमारे जैसे कार्यकर्ताओं के लिए वह बेहतरीन शिक्षक और
निस्वार्थ सेवा के प्रतिमान रहे हैं.Personally, I have learnt so much from Advani ji. For Karyakartas like us, he is the best teacher & the epitome of selfless service.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 8, 2015
लालकृष्ण आडवाणी का जन्म 8 नवंबर 1927 को पाकिस्तान के कराची में हुआ था.
Greetings to our beloved leader Shri Lal Krishna Advaniji on his 89th birthday today. May God bless him with good health and long life
— Rajnath Singh (@BJPRajnathSingh) November 8, 2015
आडवाणी जी को जन्मदिवस की ढेर सारी शुभकामनाएँ। प्रभु से उनके लम्बे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूँ
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 8, 2015
इनपुट- भाषा