scorecardresearch
 

PM मोदी ने नवाज शरीफ को लिखी चिट्ठी, कहा- सिर्फ बातचीत से ही सुलझेंगे मुद्दे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को राष्ट्रीय दिवस पर बधाई दी है. पीएम ने इस बाबत अपने समकक्ष नवाज शरीफ को चिट्ठी लिखी है. अपनी चिट्ठी में मोदी ने स्पष्ट किया है कि दोनों देशों के बीच रिश्तों में मिठास और तमाम समस्याएं सिर्फ और सिर्फ द्विपक्षीय बातचीत से ही सुलझ सकते हैं. मोदी ने ट्विटर पर इस बाबत जानकारी भी साझा की है.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को राष्ट्रीय दिवस पर बधाई दी है. पीएम ने इस बाबत अपने समकक्ष नवाज शरीफ को चिट्ठी लिखी है. अपनी चिट्ठी में मोदी ने स्पष्ट किया है कि दोनों देशों के बीच रिश्तों में मिठास और तमाम समस्याएं सिर्फ और सिर्फ द्विपक्षीय बातचीत से ही सुलझ सकते हैं. मोदी ने ट्विटर पर इस बाबत जानकारी भी साझा की है.

Advertisement

प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखा है, 'मैंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को चिट्ठी लिखी है और पाकिस्तान दिवस पर उन्हें शुभकामनाएं दी.'

एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री ने लिखा है, 'मेरा दृढ़ विश्वास है कि सभी समस्याओं और मुद्दों को आतंक और हिंसा से मुक्त माहौल में द्विपक्षीय वार्ता के माध्यम से ही हल किया जा सकता है.' गौरतलब है कि पाकिस्तान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से यह जवाब ऐसे समय गया है, जब बीते दिनों अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से आतंकी हलचल बढ़ी है. जम्मू-कश्मीर के सांबा और कठुआ में बीते दिनों आतंकी हमला किया गया, जिसके बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी स्पष्ट कहा कि हर बार पाकिस्तान की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाने पर दगाबाजी ही मिली है.

इससे पहले बीते दिनों पाकिस्तान यात्रा पर गए विदेश सचिव एस. जयशंकर ने भी दोनों देशों के बीच बेहतर रिश्तों के लिए द्वि‍पक्षीय बातचीत को ही अहम बताया था.

Advertisement
Advertisement