केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने एक साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है. पीएम मोदी सहित उनके मंत्री और बीजेपी के नेताओं ने सरकार की उपलब्धियों को लेकर सैकड़ों रैलियों और प्रेस कॉन्फ्रेंस की योजना बनाई है, वहीं पीएम मोदी की डिजिटल टीम भी कुछ नया करने के मूड में है.
बताया जाता है कि पीएम की डिजिटल टीम सोशल मीडिया पर अब पहले से कहीं अधिक मुखर और आक्रामक होने की तैयारी में है. इसके लिए फेसबुक, ट्विटर और चीन की Weibo पर इंटरेक्शन को बढ़ावा दिए जाने की योजना बनाई गई है.
पीएम की डिजिटल टीम से जुड़े एक सदस्य ने अंग्रेजी अखबार 'ईकॉनोमिक टाइम्स' को बताया, 'मई महीने में एक मीटिंग के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें ट्विटर पर बहुत से संवाद के प्रस्ताव आ रहे हैं, लेकिन वह सभी का जवाब नहीं दे पा रहे हैं. प्रधानमंत्री ने इस दौरान वर्ल्ड बैंक के चेयरमैन और आशा भोंसले से भी ट्विटर पर परस्पर बातचीत की. ऐसे में निर्णय किया गया कि हमारी टीम रोचक ट्वीट को चिन्हित करेगी और पीएम खुद भी ऐसे ट्वीट का जवाब देंगे.'
बताया जाता है कि आम तौर पर प्रधानमंत्री हर दिन सोशल मीडिया पर करीब 100 लोगों से परस्पर बातचीत करते हैं. आगे कोशिश इस संख्या को बढ़ाए जाने की है. डिजिटल टीम के सदस्य ने कहा, 'एक आम सप्ताह में प्रधानमंत्री फेसबुक के जरिए 2 करोड़ लोगों तक अपनी पहुंच बनाते हैं. उनके रिपोर्ट कार्ड को ग्राफिक के जरिए फेसबुक पर पोस्ट किया गया, जिसे 1.5 मिलियन क्लिक मिले. दंतेवाड़ा में पीएम के जुगलबंदी वीडियो को 2.1 मिलियन लेागों ने सराहा. जबकि चीन में ली के साथ उनकी सेल्फी ने 15 मिलियन लोगों तक अपनी पहुंच बनाई.'