पूर्वी यूक्रेन में रूस समर्थक विद्रोहियों द्वारा मलेशिया एयरलाइंस के एक विमान को हवा में ही मार गिराने के बाद पूरी दुनिया सदमे में हैं. इन सबके बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उसी फ्लाइट रूट से लौटने वाले थे, जिस पर MH17 बोइंग 777 के साथ हादसा हुआ.
एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी के फ्लाइट रूट को इस हादसे के बाद बदल दिया गया. दरअसल, मोदी की फ्लाइट ने हादसे के दो घंटे बाद जर्मनी के फ्रैंकफर्ट से उड़ान भरी. अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, अगर यह हादसा नहीं होता तो ऐसी स्थिति में पीएम का प्लेन इसी हवाई रूट से गुजरता.
मलेशियाई एयरलाइंस के विमान को यूक्रेन के विद्रोहियों ने शखतर्स्क के पास टोरेज में मार गिराया. यह यूक्रेन के पूर्वी इलाके में रूस के बॉर्डर से 40 किलोमीटर दूर का इलाका है. यह घटना भारतीय समयानुसार शाम 6 बजकर 50 मिनट पर हुई.
पीएम मोदी को देश वापस लेकर आ रहे एयर इंडिया के फ्लाइट रूट में बदलाव नहीं होता तो यह दुर्घटना के इलाके के ऊपर से एक घंटे बाद गुजरता. इस फ्लाइट को भारतीय समयानुसार 4 बजकर 52 मिनट पर उड़ना था. आपको बता दें कि किसी फ्लाइट को फ्रेंकफर्ट से दोंत्सेक तक पहुंचने में तीन घंटे लगते हैं. हादसे के बाद यूक्रेन ने पूर्वी इलाको को नो फ्लाई जोन करार दिया है.