प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार देश भर में स्वच्छता अभियान की शुरुआत की. राजपथ से उन्होंने देश के नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और 'न गंदगी करूंगा, न करने दूंगा' का नारा दिया.
नरेंद्र मोदी ने दिलाई शपथ
मैं गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करूंगा. मैं शपथ लेता हूं कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा और उसके लिए समय दूंगा. हर वर्ष सौ घंटे यानी हर सप्ताह दो घंटे श्रम दान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूंगा. मैं न गंदगी करूंगा, न किसी और को करने दूंगा. सबसे पहले मैं स्वयं से, मेरे परिवार से, मेरे मोहल्ले से, मेरे गांव से और मेरे कार्यस्थल से शुरुआत करूंगा. मैं यह मानता हूं कि दुनिया के जो भी देश स्वच्छ दिखते हैं उसका कारण यह है कि वहां के नागरिक गंदगी नहीं करते और न ही होने देते हैं. इस विचार के साथ मैं गांव गांव और गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करूंगा. मैं आज जो शपथ ले रहा हूं वह अन्य सौ व्यक्तियों से भी करवाऊंगा. ताकि वे भी मेरी तरह सफाई के लिए सौ घंटे प्रयास करें. मुझे मालूम है कि सफाई की तरफ बढ़ाया गया एक कदम पूरे भारत को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा. जय हिंद.
PM Shri @narendramodi cleaning the premises of Mandir Marg Police Station during his surprise visit
#MyCleanIndia pic.twitter.com/IliWZgb8Je
— PIB India (@PIB_India) October 2, 2014
पढ़ें: 'इस अभियान के पीछे सियासत नहीं, देशभक्ति'
PHOTOS: PM नरेंद्र मोदी ने लगाई झाड़ू, उठाया कूड़ा
VIDEO: जब पीएम मोदी ने लगाई झाड़ू...
Video: जब प्रधानमंत्री ने दिलाई 'स्वच्छ भारत' की शपथ