scorecardresearch
 

मोदी के सिडनी भाषण की 10 खास बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सिडनी में भारतीयों के बीच यादगार भाषण दिया. इस भाषण में पीएम मोदी ने बेहद जरूरी बातें कहीं. यहां जानिए मोदी के भाषण की 10 खास बातें.

Advertisement
X
पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सिडनी में भारतीयों के बीच यादगार भाषण दिया. इस भाषण में पीएम मोदी ने बेहद जरूरी बातें कहीं. यहां जानिए मोदी के भाषण की 10 खास बातें.

Advertisement

1. पीएम मोदी ने कहा कि मुझे तो छोटे-छोटे काम छोटे लोगों के लिए करने हैं. मेरा मानना है कि गरीब से गरीब लोगों के लिए हमें काम करना चाहिए.

2. देश में शौचालयों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं मां-बहनों के सम्मान के लिए शौचालय बना रहा हूं. गंदगी बीमारियां लाती हैं. एक गरीब परिवार पर करीब 6000 रुपये का औसत भार आता है. गंदगी की वजह से हुई बीमारी का भार भी गरीबों पर ही पड़ता है. कूड़ा-कचड़ा उठाना भी इज्जत का काम है. खुले में शौचालय जाना शर्मिंदगी की बात है.

3. पीएम मोदी ने कहा कि 1964 के टोक्यो ओलंपिक गेम्स में एक भारतीय ने ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व किया था. यह छोटी बात नहीं है. ऑस्ट्रेलिया खूबसूरत देश है.

4. स्वामी विवेकानंद को याद करते हुए मोदी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि हमें भारत माता की पूजा करनी चाहिए. अब हमें भारत माता की पूजा करनी चाहिए. आज भारत माता के पास 35 साल से कम की 200 करोड़ भुजाएं हैं.

Advertisement

5. पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया में डिग्निटी ऑफ लेबर की तारीफ करते हुए कहा कि मैं इस कॉन्सेप्ट का काफी सम्मान करता हूं. एक रिसर्च वैज्ञानिक एक कैब भी चला सकता है.

6. युवाओं के कौशल के बारे में मोदी ने कहा कि हमारी कोशिश है कि हमारा कौशल बाकी देशों के काम आए. विकास की ऊंचाइयों को पार करने के लिए युवा शक्ति के सामर्थ्य पर निर्भर रहा जा सकता है. युवाओं का सामर्थ्य दुनिया में भारत का लोहा मनवा सकता है.

7. नीतिगत बदलावों के बारे में पीएम मोदी ने कहा कि हम ऐसे परिवर्तन ला रहे हैं, जिससे लोगों के जीवन में परिवर्तन आए. भारतीय रेलवे में आपार संभावनाएं हैं. लेकिन भारतीय रेल वहीं अटकी पड़ी है. रेलवे में विदेशी निवेश हो. अगर कोई रेलवे में नौकरी करना चाहता है तो ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए कि उसके लिए यूनिवर्सिटी बनाई जाए.

8. मोदी ने कहा कि विश्व अब बाहुबल से नहीं, बुद्धि बल से चलेगा. इसके लिए सामर्थ्यवान युवाओं को भारत तैयार करेगा. हम टीचर एक्सपोर्ट कर सकते हैं.

9. मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि पिछली सरकार को कानून बनाने का शौक था. मुझे बेकार कानूनों को खत्म करने का शौक है. लोगों को खुली हवा में सांस लेने का मौका देना चाहिए. फार्म अटेस्ट करने को भी मैंने खत्म कर दिया. अगर हम खुद पर भरोसा नहीं करेंगे तो कोई और हम पर भरोसा क्यों करेगा.

Advertisement

10. मोदी ने कहा कि भारत से किसी प्रधानमंत्री को ऑस्ट्रेलिया आने में करीब 28 साल लग गए.

Advertisement
Advertisement