scorecardresearch
 

PM मोदी ने इंडिया टुडे ग्रुप की तारीफ की, कहा- मीडिया में न हो सरकार का दखल

दिल्ली में बुधवार को प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रेस की आजादी की पैरवी करते हुए कहा कि मीडिया पर बाहरी दबाव या दखल सही नहीं.

Advertisement
X
पीएम मोदी
पीएम मोदी

Advertisement

दिल्ली में बुधवार को प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रेस की आजादी की पैरवी करते हुए कहा कि मीडिया पर बाहरी दबाव या दखल सही नहीं.

पीएम मोदी ने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी अहम है इसलिए मीडिया में सरकार का दखल नहीं होना चाहिए. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि गलतियों से मीडिया का मूल्यांकन करना गलत है.

प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के मंच से पीएम मोदी ने इंडिया टुडे ग्रुप की तारीफ भी की. उन्होंने स्टेट ऑफ द स्टेट्स अवॉर्ड का जिक्र भी किया. उन्होंने कहा कि इन अवॉर्ड से राज्यों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ी. इंडिया टुडे की वो रैंकिंग बेंचमार्क बनी. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि राज्यों के बीच विकास की प्रतियोगिता, स्वच्छता, जैसे मुद्दों पर मीडिया ने सकारात्मक माहौल बनाया.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडियाकर्मियों की हत्या को चिंताजनक बताते हुए कहा कि पत्रकारों की हत्या सच दबाने का तरीका है. उन्होंने आगे कहा कि सरकार और मीडिया में संवादहीनता नहीं होनी चाहिए. सरकार मीडिया दोनों ओर से बदलाव होने की भी बात कही. आपातकाल में मीडिया की आवाज दबाई गई. सत्य उजागर करने वालों पर हमला सबसे बड़ा जुर्म बताते हुए उन्होंने कहा कि इसके प्रति सरकारें भी संवेदनशील हों.

पीएम मोदी ने आत्मवलोकन को भी ज़रूरी करार देते हुए कहा कि कंधार कांड और फिर 26/11 की घटना के बाद भी मीडिया के बड़े अनुभवी लोगों ने आत्म अवलोकन किया था. सरकार के सूचना तंत्र को मजबूत करने में भी पीसीआई की भूमिका हो सकती है. क्योंकि सरकार को भी सूचना की जरूरत रहती है.

Advertisement
Advertisement