हाल के दिनों में तल्ख हुए रिश्तों के बीच भारत और पाकिस्तान के
प्रधानमंत्रियों के बीच इसी माह मुलाकात हो सकती है. इस माह के आखिर में
न्यूयॉर्क में होने वाले UNGA बैठक के दौरान दोनों देशों के
प्रधानमंत्रियों की मुलाकात हो सकती है.
सरकारी सूत्रों के हवाले से आजतक को मिली खबर के अनुसार सारा दारोमदार बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच 9 से 13 सितंबर के बीच होने वाली मुलाकात टिका है. अगर इस बातचीत में कोई सकारात्मक प्रगति होती है तो न्यूयॉर्क में दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की मुलाकात की संभावना बन सकती है.
गौरतलब है कि दोनों देशों के बीच 23 अगस्त को नई दिल्ली में NSA स्तर की वार्ता होने वाली थी लेकिन कश्मीरी अलवादियों को पाकिस्तान के निमंत्रण के मामले पर मामला गरमा गया NSA वार्ता रद्द हो गई.
10 अगस्त को रूस के उफा में दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच सहमति बनी थी कि बातचीत को आगे बढ़ाए. लेकिन NSA वार्ता रद्द हो जाने के कारण मामला ठहर सा गया. अब डीजी स्तर की वार्ता से इसमें सुधार आने की संभावना है. अगर सकारात्मक प्रगति होती तो दोनों देशों के रिश्तों में सुधार की कोशिशें फिर पटरी पर लौटेगी.