दुर्गा शक्ति निलंबन मुद्दे पर आखिरकार प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने चुप्पी तोड़ी. उन्होंने कहा कि इस मसले पर वह राज्य सरकार के संपर्क में हैं और नियमों का पालन किया जाएगा.
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने भी कहा है कि ईमानदार अधिकारियों को सजा नहीं मिलनी चाहिए और पीएमओ उन्हें बचाएगा.
संसद का मॉनसून सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा कि सरकार सदन में हर चर्चा के लिए तैयार है. पीएम ने उम्मीद जताई कि सदन सुचारू रूप से चलेगा और इसमें कई जरूरी फैसले लिए जा सकेंगे.
उन्होंने कहा, 'हम पिछले सत्रों में काफी समय बर्बाद कर चुके हैं. इसे दोहराया नहीं जाएगा.'
प्रधानमंत्री ने विपक्ष से अपील की कि वह सदन की सुचारू कार्यवाही के लिए सहयोग दे. उन्होंने कहा कि संसद का यह सत्र काफी रचनात्मक और उपजाऊ होगा.