scorecardresearch
 

मोदी ने ट्वीट कर कहा, पीएम के पास गुजरात के लिए नहीं था समय, पर कांग्रेस कार्यालय गए

राजनीति की लड़ाई अब नेक-टू-नेक आ गई है. कोई भी दल, कोई भी नेता दूसरे पर प्रहार करने का एक भी मौका चूकना नहीं चाहता. यही हुआ मंगलवार को अहमदाबाद में, जब नरेंद्र मोदी और पीएम मनमोहन सिंह एक मंच पर आए.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी, मनमोहन सिंह
नरेंद्र मोदी, मनमोहन सिंह

राजनीति की लड़ाई अब नेक-टू-नेक आ गई है. कोई भी दल, कोई भी नेता दूसरे पर प्रहार करने का एक भी मौका चूकना नहीं चाहता. यही हुआ मंगलवार को अहमदाबाद में, जब नरेंद्र मोदी और पीएम मनमोहन सिंह एक मंच पर आए.

Advertisement

मंगलवार को देश के पहले गृह मंत्री सरदार पटेल को समर्पित संग्रहालय का उद्घाटन करने के लिए नरेंद्र मोदी और मनमोहन सिंह साथ-साथ थे. दोनों का भाषण था और दोनों ने एक दूसरे पर हमले किए. बात यही खत्म नहीं हुई, कार्यक्रम समाप्त होने के बाद भी यह जंग जारी रही.

नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम समापन के बाद ट्वीट किए और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की शिकायत लोगों से की. मोदी ने लिखा, 'मैंने सरदार पटेल को समर्पित संग्रहालय का उद्घाटन समारोह में भाग लिया. इस संग्रहालय में सरदार पटेल के जीवन से जुड़ी चीजें संभालकर रखी जाएंगी.'

इसके बाद मोदी ने लिखा, 'हमने प्रधानमंत्री से समय मांगा था. हम उनसे गुजरात के कई जरूरी मुद्दों पर चर्चा करना चाहते थे, जिनमें नर्मदा बांध, किसानों से जुड़े मसले और बाढ़ आदि के मुद्दे शामिल थे. लेकिन हमारा निवेदन ठुकरा दिया गया.'

Advertisement

इसके बाद नरेंद्र मोदी ने लिखा, 'दुर्भाग्यपूर्ण, प्रधानमंत्री ने गुजरात के मुख्य मसलों पर चर्चा करने के लिए समय देने से इनकार कर दिया, लेकिन उन्होंने राजीव गांधी भवन जाना पसंद किया, जहां कांग्रेस कार्यालय है.'

Advertisement
Advertisement