scorecardresearch
 

PM मोदी ने रिलीज की जैन संत की पुस्तक, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया संबोधन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को लाइव वीडियो लिंक के माध्यम से एक जैन संत द्वारा लिखी गई 300वीं पुस्तक का लोकार्पण किया. आचार्य रत्नसुंदरसुरजी महाराज ने ‘मेरा भारत, अच्छा भारत’ या ‘मारु भारत, सारु भारत’ नामक पुस्तक चार भाषाओं अंग्रेजी, हिन्दी, गुजराती और मराठी में लिखी है. इसका लोकार्पण सौमैया मैदान में साहित्य सत्कार सहारोह के दौरान किया गया.

Advertisement
X
मोदी ने किया किताब का लोकार्पण
मोदी ने किया किताब का लोकार्पण

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 'मारू भारत, सारू भारत' लॉन्च की, जिसे आचार्य रत्नसुंदरसुरीश्वरजी महाराज साहब ने लिखा है. महाराज साहब की ये 300वीं किताब है.

पीएम मोदी ने अपने सरकारी आवास 7 रेस कोर्स रोड से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए साहित्य सत्कार समारोह को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आध्यात्मिकता, प्राचीन धार्मिक परंपराओं का आधार है.

मोदी ने कहा कि भारत को अपनी सांस्कृतिक धरोहर पर गर्व है. उन्होंने कहा कि देश के ऋषि-मुनियों ने राष्ट्र का निर्माण करने में हमेशा अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, '300 पुस्तक छोटी बात नहीं होती है. महाराज साहब की पुस्तक में कई आयामों को छुआ गया है.'

पीएम ने 'मारु भारत, सारु भारत' को चार भाषाओं - हिन्दी, अंग्रेजी, गुजराती और मराठी में रिलीज किया. 1 जनवरी को मुंबई में शुरू हुआ ये समारोह रविवार को खत्म हो जाएगा.

Advertisement
Advertisement