scorecardresearch
 

भारत की नजर 8 प्रतिशत विकास दर परः PM

जर्मनी की अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि भारत की कोशिश आठ प्रतिशत विकास दर पर पहुंचने की कोशिश है.

Advertisement
X
मनमोहन सिंह
मनमोहन सिंह

जर्मनी की अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि भारत की कोशिश आठ प्रतिशत विकास दर पर पहुंचने की कोशिश है.

Advertisement

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जर्मनी की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान द्विपक्षीय सम्बंधों को बढ़ावा देने के लिए दोनों देश की सरकारों के बीच विचार-विमर्श में शामिल होंगे तथा शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिक और नवीनीकृत ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में समझौता करेंगे.

चांसलर एंजेला मर्केल के निमंत्रण पर जर्मनी के दौरे पर रवाना हुए प्रधानमंत्री उनके साथ दोनों सरकारों के बीच होने वाली दूसरी बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इस बैठक की शुरुआत 2011 में सहयोग के हर सम्भावित क्षेत्र पर बातचीत के लिए की गई थी.

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में रवाना हुए उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल में विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद, वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा, नवीवीकृत ऊर्जा मंत्री फारुख अब्दुल्ला , मानव संसाधन विकास मंत्री एम.एम. पल्लम राजू और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री एस.जयपाल रेड्डी शामिल हैं.

इससे पूर्व मनमोहन सिंह ने कहा था कि वह यूरोपीय संघ (ईयू) के साथ व्यापार संतुलन व निवेश के मुद्दे पर जल्द राय कायम करने के लिए जर्मनी से सहयोग हासिल करने का प्रयास करेंगे.

Advertisement

उन्होंने प्रस्थान से पूर्व जारी एक वक्तव्य में कहा, 'मैं चांसलर एंजेला मर्केल से भारत-ईयू के बीच व्यापार और निवेश क्षेत्र में व्यापक समझौते पर जल्द राय कायम करने की दिशा में सहयोग हासिल करने की कोशिश करूंगा'

प्रधानमंत्री ने कहा कि वह यूरोप से भारतीय निवेशकों एवं पेशेवर लोगों के लिए दरवाजे खुले रखने का भी प्रस्ताव रखेंगे.

Advertisement
Advertisement