महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इसे यूपीए सरकार की सबसे बड़ी योजना करार दिया है और कहा है कि इससे गरीबी हटाने में मदद मिली है.
प्रधानमंत्री के मुताबिक इस योजना के माध्यम से आठ करोड़ लोगों को फायदा हुआ है. मनरेगा दिवस पर प्रधानमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लोगों को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि इस योजना से महिलाएं मजबूत हुई हैं, उन्हें पुरुषों से बराबर वेतन मिल रहा है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि मनरेगा की वजह से पलायन में कमी आई है. इस वजह से बैंकों में चार करोड़ खाते खुले है. मनरेगा को बेहतर बनाने के प्रयास जारी रखनी चाहिए. इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि मनरेगा में भ्रष्टाचार है और इसे जल्द ही समाप्त करना होगा, इसमें कृषि उत्पादन बढ़ाने की क्षमता है.
उन्होंने मनेगा में 200 दिन रोजगार देने की मांग की है. मनरेगा में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि दूसरी हरित क्रांति में मनरेगा की भूमिका महत्वपूर्ण साबित हो सकती है. आधुनिक तकनीक से इसकी खामियों को दूर करना होगा.
दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में पंचायत प्रमुखों को मनरेगा को सही हाथों में पहुंचाने के लिए सम्मानित किया.