देश में बढ़ती महंगाई पर केन्द्र की संप्रग सरकार पर निशाना साधते हुए मुख्य विपक्षी दल भाजपा के अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कहा कि इस मूल्य वृद्धि के लिए अकेले पवार नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी भी जिम्मेदार हैं.
एक आम सभा को संबोधित करते हुए गडकरी ने मनमोहन सिंह को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह अफसोसजनक है कि देश में एक अर्थशास्त्री के प्रधानमंत्री होने के बाद भी इस तरह की स्थिति व्याप्त है.
उन्होंने कहा, ‘‘वर्तमान हालात के लिए संप्रग सरकार की गलत आर्थिक नीतियां जिम्मेदार हैं. देश में जब गैर कांग्रेसी जनता पार्टी और राजग की सरकार थी, तब देश को कभी भी मुद्रास्फीति और मूल्यवृद्धि का सामना नहीं करना पड़ा.’