scorecardresearch
 

एग्जाम पर पीएम की स्पीच का पश्चिम बंगाल के स्कूलों में नहीं होगा प्रसारण

राज्य के शिक्षा मंत्री ने कहा है कि बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं, इसलिए ऐसा प्रसारण नहीं किया जा सकता.

Advertisement
X
पीएम मोदी
पीएम मोदी

Advertisement

पश्चिम बंगाल सरकार ने कहा है कि पीएम मोदी द्वारा परीक्षा पर बच्चों के लिए संबोधन को प्रसारित करने की कोई जरूरत नहीं है. राज्य के शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों और कॉलेजों से कहा है कि उन्हें 16 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की स्कूलों में बच्चों को सुनाने की व्यवस्था करने की जरूरत नहीं है. राज्य के शिक्षा मंत्री ने कहा है कि बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं, इसलिए ऐसा प्रसारण नहीं किया जा सकता.

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार शिक्षा विभाग ने इस बारे में यूजीसी के निर्देश को नजरअंदाज करने को कहा है. गौरतलब है कि इसके पहले कई बार पश्चिम बंगाल की ममता सरकार केंद्र के कई आदेशों की अवहेलना कर चुकी है.

पिछले साल मई में तो कोलकाता के एक स्कूल द्वारा मन की बात के प्रसारण को लेकर सरकार ने फटकार भी लगाई थी. पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थो चटर्जी ने कहा कि राज्य में बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं, इसलिए इस तरह का प्रसारण नहीं किया जा सकता.

Advertisement

 परीक्षा में बच्चों को तनाव से बचाने के लिए शुक्रवार को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडि‍यम में पीएम मोदी का 12 बजे एक मोटिवेशनल स्पीच तय किया गया है. केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय ने सभी शिक्षण संस्थाओं से इस भाषण को बच्चों को सुनाने की व्यवस्था करने को कहा है. यूजीसी ने इस बारे में 8 फरवरी को ही सभी यूनिवर्सिटीज के वाइस चांसलर, कॉलेजों के प्रिंसिपल को निर्देश जारी किया है.

इसमें कहा गया है कि बड़े स्क्रीन पर पीएम मोदी के भाषण को सुनाने की व्यवस्था की जाए. इसमें एक वेबसाइट के माध्यम से यह भी व्यवस्था की गई है कि स्टूडेंट सीधे पीएम से परीक्षा और पढ़ाई से जुड़े तनाव के बारे सवाल कर सकें.

Advertisement
Advertisement