scorecardresearch
 

Exclusive: चीन बॉर्डर पर ITBP जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे पीएम मोदी, बद्रीनाथ के दर्शन भी करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल दिवाली चीन बॉर्डर पर आईटीबीपी के जवानों के साथ मनाएंगे. आजतक को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक़ पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को दिवाली के मौके पर इस बार उत्तराखंड के चमोली जिले में भारत-चीन सरहद पर माणा में तैनात आईटीबीपी के जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे.

Advertisement
X
पीएम मोदी
पीएम मोदी

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल दिवाली चीन बॉर्डर पर आईटीबीपी के जवानों के साथ मनाएंगे. आजतक को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक़ पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को दिवाली के मौके पर इस बार उत्तराखंड के चमोली जिले में भारत-चीन सरहद पर माणा में तैनात आईटीबीपी के जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे.

सरहद का दौरा करेंगे पीएम
हर बार की तरह दिवाली पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरहद पर जाने के कार्यक्रम को बेहद गुप्त रखा गया है. सर्जिकल स्ट्राइक के बाद फिलहाल भारत पाक सरहद पर तीनों सेनाएं और तमाम सुरक्षा बल ऑपरेशनल रेडिनेस मोड में हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री कार्यालय ने फिलहाल सेना से किसी तरह के ख़ास इंतजाम नहीं करने के लिए कहा था.

ये भी पढ़ें...
जानें कैसे दिवाली मना रहे हैं मोदी सरकार के मंत्री

एनएसए अजीत डोभाल भी होंगे साथ
पीएम 29 अक्टूबर को सुबह दिल्ली से वायुसेना के ख़ास विमान से और एमआई 17 हेलीकॉप्टर से गौचर पहुंचेंगे. पीएम के साथ एनएसए अजित डोभाल भी होंगे. पीएम मोदी सबसे पहले सुबह भगवान बद्रीनाथ के दर्शन करेंगे. विशेष पूजा अर्चना के बाद पीएम बद्रीनाथ से आगे माणा में मौजूद आईटीबीपी और सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे. पीएम मोदी सरहद पर जवानों के साथ चाय नाश्ता करेंगे.

Advertisement

पिछली दिवाली भी जवानों के साथ मनाई थी
यह पहली बार नहीं है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिवाली के मौके पर जवानों के साथ सरहद पर जा रहे हैं. मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद अपनी पिछली दो दीवाली सेना के जवानों के साथ सरहद पर मना चुके हैं.

Advertisement
Advertisement