पाकिस्तानी सेना द्वारा भार के बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बीजेपी के आला नेताओं को बातचीत के लिए बुलाया है. प्रधानमंत्री निवास पर शाम को साढ़े चार बजे बैठक शुरू होगी.
प्रधानमंत्री ने लालकृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज, राजनाथ सिंह और अरुण जेटली को मीटिंग के लिए बुलाया है. इस बैठक में सरकार पाकिस्तान हमले पर अपना पक्ष रखेगी. इस बैठक में विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद और रक्षा मंत्री एके एंटनी भी मौजूद रहेंगे.
इससे पहले पुंछ में भारतीय जवानों के मारे जाने पर अपने बयान को लेकर उठे विवाद के एंटनी ने जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा के हालात के बारे में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को जानकारी दी.
एंटनी के इस बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है कि पुंछ में एलओसी पर भारतीय जवानों को आतंकवादियों के साथ आए पाकिस्तानी सेना की वर्दी पहने लोगों ने मारा.
एंटनी के बयान को लेकर विपक्ष ने उन पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पाकिस्तान को बचने का रास्ता देने के समान है जो भारत के खिलाफ किसी भी गतिविधि में अपने सैनिकों के शामिल होने की बात से इनकार करता रहा है.
एंटनी ने अपने बयान के बचाव में कहा कि उन्होंने उस वक्त मिली जानकारी के आधार पर अपनी बात कही थी. रक्षा मंत्री ने मंगलवार को संसद के दोनों सदनों में खुद संज्ञान लेते हुए कहा था कि जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में एलओसी के पास भारत के गश्ती दल पर घात लगाकर हमला किया गया था.