प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह चित्तूर जिले में छह हजार करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली एनटीपीसी-भेल की संयुक्त परियोजना की आधारशिला रखेंगे. हालांकि परियोजना के नामकरण पर अभी तक निर्णय नहीं हो सका है.
तिरुपति के सांसद चिंता मोहन ने आधारशिला रखने के लिए आयोजित होने वाले समारोह की पूर्व संध्या पर कहा कि पूरी परियोजना का नाम प्रधानमंत्री के नाम से जुड़ा होगा. इसका नाम ‘मनमोहनवरम’ होगा.
परियोजना की विनिर्माण इकाई का नाम पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर होगा.