scorecardresearch
 

जीन्स पहनने से नहीं रोकते मोदीः जावड़ेकर

पंचायत आज तक कार्यक्रम में सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने मंत्रियों को स्वतंत्रता देते हैं और निर्णय लेने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. जावड़ेकर ने इस बात का खंडन किया कि मंत्रियों के जीन्स पहनने पर मोदी को आपत्ति है.

Advertisement
X
केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर
केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर

पंचायत आज तक कार्यक्रम में सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने मंत्रियों को स्वतंत्रता देते हैं और निर्णय लेने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. जावड़ेकर ने इस बात का खंडन किया कि मंत्रियों के जीन्स पहनने पर मोदी को आपत्ति है. उन्होंने कहा कि इसके चलते नए शासन में नीतिगत पक्षाघात समाप्त हो गया है. मोदी के बारे में जावडेकर ने कहा, ‘वह हमें बहुत अधिक स्वतंत्रता देते हैं और हमारे लिए उनका केवल एक मंत्र है, वह यह कि आपमें निर्णय करने का साहस होना चाहिए. सबकी सुनो, लेकिन निर्णय वह करो जो देश के लिए सर्वोत्तम हो.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘जनता ने सरकार पांच साल के लिए चुनी है, न कि मात्र 100 दिन के लिए.’

उन्होंने हालांकि कहा कि इतने दिनों में ही नीतिगत पक्षाघात की स्थिति समाप्त हो गई है और सभी मंत्रालयों में निर्णय किए जा रहे हैं. जावड़ेकर ने इन खबरों का पूरी तरह खंडन किया कि प्रधानमंत्री अपने सहयोगियों पर इतना अधिक अंकुश रखते हैं कि एक मंत्री को जीन्स तक पहनने पर टोक दिया था. उन्होंने कहा, ‘मैं आपको ऐसी तस्वीरें दिखा सकता हूं जिनमें मोदीजी जीन्स पहने हैं. वह ऐसे व्यक्ति हैं जिनका रूचिपूर्ण पहनावा है और ऐसे में वह किसी को कोई खास परिधान पहनने से मना कैसे कर सकते हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय ऐसा बचकाना नहीं है. सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने कहा कि ऐसी बातों को फैलाने के पीछे मोदी की छवि को क्षति पंहुचाने की नाकाम कोशिश है.’ उन्होंने यह दावा भी किया कि ऐसे दुष्प्रचार के पीछे कांग्रेस के कुछ लोग शामिल हैं.

Advertisement

जावड़ेकर ने कहा कि मोदी सरकार के पहले 100 दिनों में नीतिगत पक्षाघात की स्थिति समाप्त करने के साथ पेट्रोल के दाम में दो बार कमी की गई और खाद्य वस्तुओं के दामों को नियंत्रण में रखने के कदम उठाए गए. उन्होंने कहा कि हाल ही में राज्यसभा में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मोदी को उन 17 परियोजनाओं को अनुमति दिए जाने के लिए बधाई दी थी जो यूपीए सरकार के समय पर्यावरण एवं वन्य मंत्रालय के पास लंबित थीं. मंत्री ने आज तक चैनल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में दावा किया कि नई सरकार के साथ अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट आई है और इसके चलते निवेशकों का विश्वास बढ़ा है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में देश का सकल घरेलू उत्पाद एक बार फिर 8.4 या उससे भी अधिक तक जाएगा.

इसी कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे कांग्रेस के नेता दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि पेट्रोल के दाम में भले ही कमी आई है लेकिन डीजल के दाम बढ़ाए गए हैं. उन्होंने कहा, इससे लगता है कि इस सरकार की नीतियां गरीबों और किसानों के पक्ष में नहीं हैं. सपा नेता धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि जनता, खासकर युवाओं ने एनडीए के पक्ष में बहुत सी उम्मीदों के साथ मतदान किया था और अब सरकार को कालाधन वापस लाने सहित चुनाव में किए गए अपने वायदों को पूरा करना चाहिए. तृणमूल कांग्रेस की शताब्दी राय ने कहा कि सत्ता में आने या बाहर होने पर लोग अलग अलग बर्ताव करते हैं. उन्होंने कहा कि जनता ने बहुत उम्मीदों के साथ एनडीए के पक्ष में मतदान किया लेकिन अभी तक मंहगाई पर काबू पाने या रोजगार सृजन के लिए कोई काम नहीं किया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement