scorecardresearch
 

PMC मामले पर बोले रामदेव- बैंक में जमा पैसे की सुरक्षा को सरकार बनाए कानून

पीएमसी बैंक घोटाला मामले को लेकर रामदेव ने कहा कि बैंकों को जो पैसा जमा होता है, उसकी 100 परसेंट सुरक्षा के लिए कानून बनना चाहिए. साथ ही उन्होंने यह भी विश्वास जताया कि मोदी सरकार लोगों के बैंकों में जमा पैसे के लिए कानून बनाएगी.

Advertisement
X
योगगुरु रामदेव (Courtesy- ANI)
योगगुरु रामदेव (Courtesy- ANI)

Advertisement

  • पीएमसी बैंक घोटाला के बाद 2 जमाकर्ताओं की हो चुकी है मौत
  • रामदेव बोले- देश की आर्थिक चुनौतियों को करना चाहिए स्वीकार

योगगुरु बाबा रामदेव ने बैंक में जमा पैसों की सुरक्षा की गारंटी के लिए कानून बनाने की मांग की है. उनका यह बयान पंजाब और महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (पीएमसी बैंक) घोटाला के मसले पर आया है. इस घोटाले के सामने आने के बाद दो जमाकर्ताओं की मौत भी हो चुकी है. इसके अलावा पीएमसी बैंक के जमाकर्ता लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

आजतक से खास बातचीत में रामदेव ने कहा कि बैंकों को जो पैसा जमा होता है, उसकी 100 परसेंट सुरक्षा के लिए कानून बनना चाहिए. साथ ही उन्होंने यह भी विश्वास जताया कि मोदी सरकार लोगों के बैंकों में जमा पैसे के लिए कानून बनाएगी.

इस दौरान बाबा रामदेव ने यह भी कहा कि देश के सामने आर्थिक चुनौतियां हैं, जिसको स्वीकार करना चाहिए. इसको नकारना नहीं चाहिए. हालांकि सरकार इसका समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है और इसका समाधान करने में लगी भी हुई है. इसके लिए छोटे-छोटे सुधार किए जा रहे हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं चलाते हैं, बल्कि 130 करोड़ देशवासी चलाते हैं. इसके लिए सबको मिलकर काम करना चाहिए और उत्पादन को बढ़ाना चाहिए. उनका यह बयान पंजाब और महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (पीएमसी बैंक) घोटाला सामने आने के बाद आया है.

पीएमसी बैंक का क्या है मामला?

पीएमसी बैंक देश के टॉप-10 को-ऑपरेटिव बैंकों में से एक है. इसकी 137 शाखाएं हैं. आरोप है कि पीएमसी बैंक के मैनेजमेंट ने अपने नॉन परफॉर्मिंग एसेट और लोन वितरण के बारे में आरबीआई को गलत जानकारी दी है. इसके बाद आरबीआई ने बैंक पर कई तरह की पाबंदी लगा दी है. इन पाबंदियों के तहत लोग बैंक में अपनी जमा राशि सीमित दायरे में ही निकाल सकते हैं.

इसके अलावा मामले में पीएमसी बैंक के पूर्व निदेशक सुरजीत सिंह अरोरा, एचडीआईएल के निदेशक राकेश वधावन व सारंग वधावन और पीएमसी बैंक के पूर्व चेयरमैन एस. वारयाम सिंह को गिरफ्तार भी किया जा चुका है. गौरतलब है कि दो पीएमसी खाताधारकों की मौत हो चुकी है.

Advertisement
Advertisement