scorecardresearch
 

PMC Bank Scam: नहीं बिकेगी HDIL की संपत्ति, SC ने बॉम्बे HC के फैसले पर लगाई रोक

PMC Bank Scam: पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक घोटाले के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी है.

Advertisement
X
PMC Bank Scam: HDIL की संपत्तियों की नीलामी से जुड़ा था मामला
PMC Bank Scam: HDIL की संपत्तियों की नीलामी से जुड़ा था मामला

Advertisement

  • बॉम्‍बे हाईकोर्ट ने HDIL की संपत्तियों की बिक्री के लिए समिति बनाई थी
  • आरोप है कि पीएमसी बैंक ने दिवालिया हो रही HDIL को लोन दिया था

पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक घोटाले के मामले में रियल एस्टेट कंपनी हाउिसंग डेवलपमेंट एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर (HDIL)को राहत मिली है. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को बॉम्‍बे हाईकोर्ट के एक फैसले पर रोक लगा दी. इस फैसले में बॉम्‍बे हाईकोर्ट ने पीएमसी बैंक का बकाया चुकाने के लिए HDIL की संपत्तियों को बेचने का निर्देश दिया था.

आरबीआई की याचिका पर फैसला

प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबड़े और न्यायमूर्ति बी आर गवई एवं न्यायमूर्ति सूर्य कांत की पीठ ने बॉम्‍बे हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ भारतीय रिजर्व बैंक की याचिका पर ये फैसला सुनाया है. शीर्ष अदालत ने आरबीआई की याचिका पर पीएमसी बैंक के खाताधारकों के बकाए का भुगतान सुनिश्चित करने के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने वाले सरोश दमानिया समेत अन्य पक्षकारों को नोटिस भी जारी किया है.

Advertisement

बॉम्‍बे HC ने समिति बनाई थी

इससे पहले, बॉम्‍बे हाईकोर्ट ने पीएमसी बैंक घोटाले में संलिप्त HDIL की संपत्तियों की बिक्री के लिए तीन सदस्यीय समिति बनाई थी. HDIL से बैंक का धन तेजी से वसूल करने के लिए यह कदम उठाया गया था. आर्थिक अपराध शाखा और प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कुर्क संपत्तियों की बिक्री की प्रक्रिया तेज करने और पीएमसी बैंक के जमाकर्ताओं को जल्द भुगतान करने की अपील करने वाली जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान अदालत ने यह आदेश दिया था.

ये भी पढ़ें- PMC फ्रॉड ने ली एक और जान! 50 हजार खाताधारकों का लुट गया सबकुछ

क्‍या है मामला?

यहां बता दें कि पीएमसी बैंक, नियम उल्‍लंघन के मामले में केंद्रीय रिजर्व बैंक की पाबंदियां झेल रहा है. आरोप है कि पीएमसी बैंक ने नियमों को ताक पर रखकर दिवालिया हो रही कंपनी HDIL को लोन दिया. पीएमसी बैंक द्वारा दिए गए लोन का करीब 73 फीसदी हिस्सा HDIL को दिया गया है. यह लोन देने की लिमिट का चार गुना ज्‍यादा है. अहम बात यह है कि पीएमसी बैंक ने इस मामले में बैंकों को रेग्‍युलेट करने वाली आरबीआई को गुमराह भी किया. बहरहाल, मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाख और प्रवर्तन निदेशालय ने बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों और एचडीआईएल के प्रमोटरों के खिलाफ मामले दर्ज किए थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement