scorecardresearch
 

PMO को नहीं पता मोदी सरकार की एक साल की उपलब्धियां

विडंबना देखि‍ए कि मोदी सरकार लगातार अपने एक साल की उपलब्धि‍यों का जमकर गुणगान कर रही है, लेकिन प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) को मोदी सरकार की एक साल की उपलब्ध‍ियां ही नहीं पता.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Advertisement
विडंबना देखि‍ए कि मोदी सरकार लगातार अपने एक साल की उपलब्धि‍यों का जमकर गुणगान कर रही है, लेकिन प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) को मोदी सरकार की एक साल की उपलब्ध‍ियां ही नहीं पता.

मोदी सरकार के एक साल के कार्यकाल में 20 बड़ी उपलब्धियों की सूची मांगने पर PMO ने कहा कि इस संबंध में जानकारी उसके पास मौजूद नहीं है. PMO ने अहमदाबाद के एक आवेदक के आरटीआई आवेदन के जवाब में कहा कि 5 मई 2015 का आपका आवेदन (संख्या 6111) प्राप्त हुआ और जानकारी दी जाती है कि इस कार्यालय के पास इस संबंध में जानकारी नहीं है.

PMO के CPIO अंबुज शर्मा ने जवाब में कहा कि आपके द्वारा मांगी गई जानकारी एक से अधिक लोक प्राधिकारों में फैली हुई है. इसलिए, आपके आवेदन को सूचना का अधिकार कानून 2005 की धारा 6 (3) के तहत किसी अन्य लोक प्राधिकार के पास नहीं भेजा जा रहा है.

Advertisement

आवेदक ने आरटीआई के जरिए पूछा था कि मीडिया में आई अलग-अलग खबरों के अनुसार, वर्तमान भारत सरकार 26 मई 2014 को एक साल पूरा होने का जश्न मनाने जा रही है. कृपया वर्तमान भारत सरकार की शीर्ष 20 उपलब्धियां बताई जाएं.

सरकार ने बीते एक वर्ष के दौरान उसकी उपलब्धियों को बताने के लिए देशभर में सूचना अभियान चलाया हुआ है.

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement