scorecardresearch
 

फेसबुक पर आते ही छाया PMO, पेज को 4 दिन में मिले 10 लाख लाइक

फेसबुक पर प्रधानमंत्री कार्यालय के आधिकारिक पेज को चार दिन के भीतर ही दस लाख से ज्यादा लाइक मिले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह पेज 27 मई को लॉन्च किया गया था और चार दिनों के भीतर ही दस लाख का आंकड़ा पार कर गया.

Advertisement
X
पीएमओ इंडिया का आधिकारिक पेज
पीएमओ इंडिया का आधिकारिक पेज

फेसबुक पर प्रधानमंत्री कार्यालय के आधिकारिक पेज को चार दिन के भीतर ही दस लाख से ज्यादा लाइक मिले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह पेज 27 मई को लॉन्च किया गया था और चार दिनों के भीतर ही दस लाख का आंकड़ा पार कर गया.

Advertisement

फेसबुक पर बने पीएमओ इंडिया के पेज को PMO के ट्विटर हैंडल पर भी प्रमोट किया जा रहा है.

साथ ही दस लाख लाइक मिलने की जानकारी भी उन्होंने ट्वीट की.

फेसबुक के लिए भारत और साउथ एशिया के पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर अंखी दास ने कहा, 'हम इस बात को लेकर बेहद उत्साहित है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों से जुड़ने के लिए फेसबुक का उपयोग कर रहे हैं.'

लोगों के जुड़ने और प्रशंसकों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री का आधिकारिक पेज जल्द ही वैश्विक स्तर पर फैन फॉलोइंग के हिसाब से शीर्ष पर होगा.' दास को उम्मीद है कि पीएमओ इंडिया का पेज जल्द ही व्हाइट हाउस (1.2 मिलियन) को पीछे छोड़ देगा.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया पर पहले से ही पॉपुलर है. ट्विटर पर उनके 4.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं जबकि फेसबुक पर 16 मिलियन लाइक्स हैं. उनका ट्विटर हैंडल और फेसबुक पेज प्रधानमंत्री से जुड़ी सूचनाओं को साझा करने को लेकर बेहद सक्रिय है.

Advertisement
Advertisement