सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने खाने की क्वालिटी को
लेकर बीएसएफ जवान के आरोपों पर गृह मंत्रालय से रिपोर्ट मांगी है. पीएमओ इस
पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है. पीएमओ यह जानना चाहता है कि सरकार द्वारा
दी जाने वाली सुविधाएं जवानों तक पहुंच भी रहीं हैं या नहीं. इस बीच बीएसएफ जवान
तेज बहादुर का नया ऑडियो
चर्चा में है.
अपनी पत्नी के साथ फोन पर बातचीत में जवान ने खुलासा किया कि अफसर उसे धमका रहे हैं और शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है. इस बातचीत का ऑडियो वायरल हो गया है. हालांकि, इस ऑडियो की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है लेकिन जो ऑडियो उस जवान का बताया जा रहा है उसमें वह अपनी पत्नी से फोन पर बात कर रहा है.
गुरुवार को इस मामले में एक पूर्व सैनिक ने दिल्ली हाई कोर्ट में एक PIL भी दाखिल किया है, जिसमें कोर्ट से अनुरोध किया गया है कि देश के सभी सुरक्षा बलों को दिए जा रहे खाने की गुणवत्ता और उपलब्धता पर स्टेटस रिपोर्ट मंगाई जाए.
पत्नी ने आरोपों पर किया पलटवार
इस जवान के परिवार ने भी आरोप लगाया है कि अफसरों की ओर से गलत जानकारी दी जा रही है. मानसिक रूप से अस्वस्थ होने के आरोपों पर जवान तेज बहादुर की पत्नी ने कहा कि अगर उनकी मानसिक हालत ठीक नहीं है तो उन्हें देश की सुरक्षा के लिए बंदूक क्यों दी गई है?
देशभर में शुरू हुई चर्चा
बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव के वीडियो जारी करके घटिया खाना दिए जाने और अफसरों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के बाद देशभर में बहस शुरू हो गई है. एक तरफ जहां कुछ लोगों ने दावा किया है कि कुछ अफसर राशन और अन्य चीजें गांवों में आधी कीमत पर बेच देते हैं, वहीं कुछ पूर्व सैनिकों ने खराब खाना परोसे जाने की खबर को खारिज किया है.
वित्त मंत्रालय में भी बैठक
इस बीच, वित्त मंत्रालय में जवानों और केंद्रीय कर्मचारियों के एलाउंस देने के मामले को लेकर बड़ी बैठक होगी. 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर अर्धसैनिक बलों, केंद्रीय कर्मचारियों, रेलवे के कर्मचारियों को एलाउंस देने वाली कमेटी की बैठक में ये मुद्दा उठेगा. BSF के जवान तेज बहादुर के खाने की खराब क्वालिटी के मामले और CRPF के जवान जीत सिंह की अपनी समस्या को PM मोदी से गुहार लगाने के बाद ये बैठक अहम है.
गृह मंत्री ने अफसरों के साथ की मीटिंग
गृह मंत्रालय ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अफसरों के साथ मीटिंग कर खाने की क्वालिटी पर ध्यान देने का निर्देश दिया. इस बैठक में गृह सचिव, NSA अजित डोभाल, IB चीफ, रॉ चीफ सहित गृह मंत्रालय के अन्य अधिकारी मौजूद रहे. सूत्रों के मुताबिक गृह सचिव ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह को बीएसएफ जवान के खराब खाने के मामले की अब तक की जांच और उस पर उठाये कदम के बारे में जानकारी दी.