प्रधानमंत्री दफ्तर (पीएमओ) और जांच एजेंसी सीबीआई के बीच इन दिनों ठनी हुई है. सूत्र बताते हैं कि बिजनेस सौदों के मामलों में सीबीआई की 'गैरजरूरी' पूछताछ से पीएमओ खफा है.
पीएमओ ने सीबीआई डायरेक्टर से इस बारे में निराशा भी जाहिर की है. सूत्रों के मुताबिक, नरेंद्र मोदी के दफ्तर ने सीबीआई से कहा है, 'एजेंसी की कैजुअल पूछताछों से निवेशकों का भरोसा प्रभावित हो रहा है.'
'आईबीएन लाइव' की खबर के मुताबिक, दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट की जमीन जीएमआर ग्रुप को लीज पर बेहद कम दामों में दिए जाने के मामले में जारी पूछताछ पर भी पीएमओ ने आगाह किया है. 190 एकड़ जमीन के इस मामले में सीबीआई एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई), नागरिक उड्डयन मंत्रालय और दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट की संदिग्ध भूमिका की जांच कर रही है.
हालांकि जीएमआर से जब संपर्क किया गया तो उसके प्रवक्ता ने ऐसी पूछताछ की खबर से इनकार किया. सीएजी की 2012-13 में आई रिपोर्ट में यह कथित गड़बड़ी सामने आई थी. बताया जा रहा है कि सीबीआई की पूछताछ से पीएमओ देश में निवेश के माहौल को लेकर चिंतित है.