प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंगलोर में एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान दुर्घटना में मरने वाले लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मरने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिवार के लिए दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है.
प्रधानमंत्री कार्यालय के एक वक्तव्य में कहा गया है कि दुर्घटना में मरने वाले लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए प्रधानमंत्री के निवास पर आज होने वाले समारोह को भी स्थगित कर दिया गया है. प्रधानमंत्री के निवास पर आज संप्रग-दो सरकार की प्रथम वषर्गांठ का समारोह होना था.
प्रधानमंत्री ने दुर्घटना में घायल प्रत्येक व्यक्ति के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष से 50 हजार रुपये देने की घोषणा की है. मनमोहन ने दुर्घटना के बाद राहत और बचाव कार्यों की ताजा स्थिति के बारे में जानकारी लेने के लिए गृह मंत्री पी चिदंबरम और नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल से बात की.
दुबई से चला एयर इंडिया का एक एक्सप्रेस विमान आज सुबह केंजर पर उतरने के पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में 166 लोग सवार थे. कर्नाटक के गृह मंत्री वी एस आचार्य ने कहा कि विमान में केवल पांच या छह लोग ही जीवित हो सकते हैं.