देश के दूसरे सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने पीएलआर में 0.50 फीसदी की कमी की.
सोमवार को देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक पीएनबी ने अपनी प्रमुख उधारी दर (पीएलआर) में 0.50 फीसदी की कटौती का ऐलान किया है. जबकि बैंक आफ बड़ौदा 0.75 फीसदी की कमी करेगा. कई सरकारी और निजी बैंकों के अपने ब्याज दरों में कमी की घोषणा के बाद पीएनबी ने भी कमी की है.
पीएनबी ने जमा योजना की शीर्ष ब्याज दर में एक फीसदी तक की कटौती करने की भी घोषणा की है. पीएनबी एक वर्ष से लेकर तीन वर्ष से कम अवधि की जमा योजना पर ब्याज दर एक फीसदी घटा कर 8.5 फीसदी करेगा.
बंबई स्टाक एक्सचेंज को दी जानकारी में पीएनबी ने उक्त जानकारी दी है. इस महीने की शुरुआत में बैंक ने जमा योजना की ब्याज दर 10.5 फीसदी से घटा कर 9.50 फीसदी कर दी थी.
उधर, बीएसई को दी जानकारी में बैंक आफ बड़ौदा ने कहा कि बैंक ने एक जनवरी 2009 से बेंचमार्क प्रधान उधारी दर पौना फीसदी तक घटा कर 12.50 फीसदी करने का निर्णय किया है. मौजूदा समय में बैंक की बीपीएलआर 13.25 फीसदी है.