देश के तीसरे सबसे बड़े बैंक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने प्राइम लेंडिंग रेट (पीएलआर) में 1 प्रतिशत की कमी का ऐलान किया है. पीएनबी के इस फैसले से बैंक के ऑटो, होम और अन्य कर्मशल लोन सस्ते होंगे. साथ ही इसके बाद प्राइवेट सेक्टर के बैंकों को भी ब्याज दरें घटाने पर मजबूर होना पड़ सकता है. नई दरें 1 दिसंबर से लागू होंगी.
कटौती के फैसले के बाद बैंक का पीएलआर अब 12.5 फीसदी होगा. यह सरकारी बैंकों द्वारा किए जा रहा सबसे कम पीएलआर रेट होगा. इसके अलावा बैंक ने 1 से 2 साल की जमा योजनाओं पर भी ब्याज दरों में कटौती की है.
इन योजनाओं पर अब 10.5 प्रतिशत के बजाय 9.5 प्रतिशत ब्याज मिलेगा. अन्य जमा योजनाओं पर ब्याज दरों में 0.25 से 0.75 प्रतिशत की कटौती की गई है.