scorecardresearch
 

पीएनबी ने कार लोन की दर में 0.5 फीसदी कटौती की

पंजाब नेशनल बैंक ने कार लोन की दर में 0.5 फीसदी कटौती करने की घोषणा की है.

Advertisement
X

पंजाब नेशनल बैंक ने कार लोन की दर में 0.5 फीसदी कटौती करने की घोषणा की है. कटौती के बाद कार लोन की दर घटकर 11 फीसदी रह गई है. नई घोषणा के बाद ग्राहक अब कार लोन लेने को प्रेरित हो सकेंगे. आम लोगों की लखटकिया कार नैनो भी सड़कों पर उतरने को बेताब है, इसके मद्देनजर कार लोन की दर में कटौती की अहमियत बढ़ जाती है.

गौरतलब है कि देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक पीएनबी अपनी प्रमुख उधारी दर (पीएलआर) में 0.5 फीसदी की कटौती पहले ही कर चुका है. पीएनबी ने जमा योजना की शीर्ष ब्याज दर में 1 फीसदी तक की कटौती करने की भी घोषणा कर चुका है. यह बैंक 1 वर्ष से लेकर 3 वर्ष से कम अवधि की जमा योजना पर ब्याज दर 1 फीसदी घटाकर 8.5 फीसदी करेगा.

Advertisement
Advertisement