scorecardresearch
 

PNB महाघोटाले में ED की छापेमारी जारी, अब तक 5,674 करोड़ रुपये का सामान जब्त

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के 11,400 करोड़ रुपये के महाघोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ताबड़तोड़ कार्रवाई तीसरे दिन भी जारी रही. शनिवार को ED ने नीरव मोदी और अन्य के 21 ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान 25 करोड़ रुपये कीमत के हीरे-जवाहरात भी जब्त किए गए.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

Advertisement

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के 11,400 करोड़ रुपये के महाघोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ताबड़तोड़ कार्रवाई तीसरे दिन भी जारी रही. शनिवार को ED ने नीरव मोदी और अन्य के 21 ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान 25 करोड़ रुपये कीमत के हीरे-जवाहरात भी जब्त किए गए. इस तरह अब तक कुल मिलाकर 5,674 करोड़ रुपये की कीमत के सामान जब्त किए जा चुके हैं.

इससे पहले शुक्रवार को ED ने PNB महाघोटाले के आरोपी नीरव मोदी के खिलाफ एक और केस दर्ज किया था. साथ ही देशभर में उसके 35 अलग ठिकानों पर छापेमारी की थी. शुक्रवार को ED ने छापेमारी के दौरान 549 करोड़ रुपये की संपत्ति भी जब्त की थी. साथ ही CBI ने शुक्रवार को मामले में PNB के दो अधिकारी गोकुलनाथ शेट्टी और मनोज हेमंत करात के खिलाफ मुंबई में FIR दर्ज किया था, जिसके बाद शनिवार को गिरफ्तारियां भी हुईं.

Advertisement

शनिवार को ED की ओर से जारी बयान में कहा गया कि उसने आज नीरव मोदी मामले में देश में विभिन्न इलाकों में 21 स्थानों पर छापेमारी की. इस दौरान 25 करोड़ रुपये कीमत के हीरे-जेवरात और जब्त किए हैं. इस तरह अब तक जब्त किए गए सामान की कीमत का आंकड़ा 5,674 करोड़ रुपये पहुंच गया है.

इससे पहले जांच एजेंसी ने कहा था कि महाघोटाला मामले में जब्त की गई संपत्तियों का मूल्य शोरूम और स्टोर में उनके स्टॉक मूल्य के आधार पर निकाला है. यह कंपनी द्वारा की गई खरीद का भी मूल्य है. ED इन संपत्तियों का स्वतंत्र मूल्यांकन करा रही है. शुक्रवार को ED ने मामले में नीरव मोदी और उनके कारोबारी भागीदार मेहुल चौकसी को समन किया था. दोनों से 23 फरवरी को ईडी के मुंबई कार्यालय में इस मामले के जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने को कहा गया है.

ED अधिकारियों ने कहा कि छापेमारी 15 फरवरी को शुरू हुई थी और यह रविवार को भी जारी रह सकती है. केंद्रीय जांच एजेंसी के मुताबिक नीरव मोदी और चोकसी जनवरी में देश छोड़कर भाग चुके हैं. ये दोनों पीएनबी द्वारा धोखाधड़ी मामले में एफआईआर दर्ज कराने से पहले ही देश से बाहर चले गए थे.

Advertisement
Advertisement