पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने विभिन्न परिपक्वता अवधि वाली जमाओं पर ब्याज दर में प्रति सैकड़ा 0.25 रुपए की बढ़ोतरी करने की घोषणा की. नयी दरें पहली सितंबर से प्रभावी होंगी.
बंबई स्टाक एक्सचेंज को दी सूचना में बैंक ने बताया कि 180 दिन से 270 दिन की मियादी जमा पर ब्याज दर पौने छह प्रतिशत से बढ़ाकर छह प्रतिशत कर दिया गया है, जबकि एक से दो वर्ष की सावधि जमा पर ब्याज दर सात प्रतिशत होगी.
इस महीने की शुरुआत में बैंक ने अपनी प्रमुख उधारी दर पौना प्रतिशत तक बढ़ाकर 11.75 प्रतिशत कर दी थी, जबकि विभिन्न परिपक्वता अवधि वाली जमाओं की ब्याज दर में चौथाई से पौना प्रतिशत की बढ़ोतरी की. पीएनबी ने कहा कि वह एक सितंबर से विशेष ब्याज दरों वाली पीएनबी दुगुना और पीएनबी लखपति नाम से दो विशेष जमा योजनाएं शुरू कर रहा है.