scorecardresearch
 

जानिए कहां रखी हैं हीरा कारोबारी नीरव मोदी की कीमती पेंटिंग्स

पिछले महीने, 13,700 करोड़ रुपयों के बैंक फ्रॉड के आरोपी और हीरा व्यापारी नीरव मोदी के वर्ली के घर से प्रवर्तन निदेशालय ने जहां एक तरफ करीब एक दर्जन लक्ज़री कार और हीरों की घड़ियां बरामद की थीं, तो वहीं आयकर विभाग के हाथ करीब 150 पेंटिंग्स और आर्ट इफेक्ट्स मिले.

Advertisement
X
नीरव मोदी (फाइल फोटो)
नीरव मोदी (फाइल फोटो)

Advertisement

पंजाब नेशनल बैंक फ्रॉड के मुख्य आरोपी नीरव मोदी को कीमती पेंटिंग्स खरीदने का बड़ा शौक था. जब मुंबई आयकर विभाग ने नीरव मोदी के ठिकानों पर छापा मारा तो एक गुप्त ठिकाने से करीब 150 बेशकीमती पेंटिंग्स उनके हाथ लगी थीं. जानिए कहां रखी हैं वो पेंटिंग्स....

पिछले महीने, 13,700 करोड़ रुपयों के बैंक फ्रॉड के आरोपी और हीरा व्यापारी नीरव मोदी के वर्ली के घर से प्रवर्तन निदेशालय ने जहां एक तरफ करीब एक दर्जन लक्ज़री कार और हीरों की घड़ियां बरामद की थीं, तो वहीं आयकर विभाग के हाथ करीब 150 पेंटिंग्स और आर्ट इफेक्ट्स मिले. चौंकाने वाली बात यह है कि यह पेंटिंग्स उनके घर और दफ्तर से बरामद नहीं की गईं बल्कि उनके एक गुप्त वेयरहाउस से मिलीं.

आजतक की टीम उस वेयरहाउस तक पहुंच गई. मुंबई के वडाला इलाके के एक इंडस्ट्रियल बिल्डिंग के अंदर एक गाले में छुपी पेंटिंग्स छुपी थीं. यह कीमती पेंटिंग्स बिल्डिंग की दूसरी मंजिल के 220 नंबर के गाले के अंदर छुपाई गई थीं.

Advertisement

आजतक ने देखा कि उस गाले के बाहर एक पुलिस कॉन्स्टेबल और एक सिक्योरिटी गार्ड अपने हथियार के साथ बैठे थे. पूछने पर दोनों ने माना कि यहां नीरव मोदी की पेंटिंग्स रखी हुई हैं. साथ ही यह भी बताया कि यहां, पिछले एक महीने से आयकर विभाग के अधिकारी पेंटिंग्स के वैल्यूएशन का प्रोसेस कर रहे हैं. इसलिए इन पेंटिंग्स की सुरक्षा रात-दिन की जा रही है. आपको यह सुनकर हैरानी होगी कि मोदी ने अपनी पेंटिंग्स छुपाने के लिए यह गाला ले तो लिया लेकिन दिसंबर से इस गाले का किराया ही नहीं दिया.

आयकर विभाग की मानें तो इन पेंटिंग्स का वैल्यूएशन प्रोसेस करीब दस दिनों में पूरा हो जाएगा. इस काम के लिए विभाग मुम्बई के जेजे स्कूल ऑफ आर्ट्स के एक्सपर्ट्स की मदद ले रहा है. यह सभी ना सिर्फ इन पेंटिंग्स की कीमत का आकलन कर रहे हैं, बल्कि इनमें कितने असली हैं और कितने नकली इसकी भी जांच हो रही है.

सूत्रों की मानें तो इन पेंटिंग्स की कीमत करोड़ों में होगी. अब तक जांच एजेंसियों ने मोदी की करीब 600 करोड़ रुपयों से ज्यादा की निजी संपत्ति जप्त कर ली है.

Advertisement
Advertisement