पंजाब नेशनल बैंक महाघोटाले के आरोपी नीरव मोदी कहां है, इसे लेकर सस्पेंस कायम है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने गुरुवार को कहा कि हम नीरव मोदी के लोकेशन पर काम नहीं कर रहे. इसके लिए अन्य एजेंसियां काम कर रही हैं.
रवीश कुमार ने कहा कि हमने जो कुछ किया है, उससे संबंधित नोटिस नीरव मोदी के ईमेल और उनके पते पर भेज दिए गए हैं. जिस पते पर नोटिस भेजा गया है वो भारत में है. उन्हें निर्धारित समय के भीतर इसका जवाब देना चाहिए. रवीश ने बताया कि नीरव मोदी ने ईमेल पर नोटिस की प्राप्ति को स्वीकार किया है.
SIT से जांच की मांग
PNB महाघोटाले को लेकर SIT (स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम) से जांच की मांग के लिए याचिका दायर की गई है, जिसके बाद कोर्ट ने कहा कि होली की छुट्टियों के बाद इस पर सुनवाई होगी. यह याचिका वकील मैथ्यू ऋतंभरा ने दायर की थी.
ऋतंभरा ने याचिका में यह भी कहा था कि केंद्र सरकार को नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण के लिए आदेश देना चाहिए. साथ ही आरबीआई द्वारा कर्ज वापस नहीं लेने वालों की लिस्ट जारी करने की बात भी कही है.
नीरव मोदी की 9 लग्जरी गाड़ियां भी जब्त
इधर, महाघोटालेबाज नीरव पर और गहरा शिकंजा कसता जा रहा है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को नीरव मोदी की 9 लग्जरी गाड़ियां जब्त की है. ईडी ने मुंबई स्थित 17 स्थानों पर तलाशी के दौरान एक रॉल्स रॉयस घोस्ट, जीएल श्रृंखला की दो मर्सिडीज बेंज, पॉर्श पैनामेरा, तीन होंडा, एक टोयोटा फॉर्चुनर और एक इनोवा जब्त की है.
नीरव मोदी के शेयर भी फ्रीज
ईडी ने नीरव मोदी के 7.80 करोड़ रुपये के म्यूचुअल फंड और शेयर फ्रीज किए हैं और गीतांजलि समूह के मेहुल चोकसी के 86.72 करोड़ रुपये जब्त किए हैं. ईडी ने मुंबई में उनके चार कंपनियों पर छापेमारी की.
जनवरी में ही फरार हो गए थे मोदी और चोकसी!
ईडी मोदी और चोकसी से जुड़ी 120 कंपनियों के फर्जी होने के संदेह पर जांच कर रही है. ईडी की यह कार्रवाई बैंक घोटाले में उनकी कंपनियों के निदेशक और बैंक अधिकारियों सहित दो और अन्य के खिलाफ चल रही जांच के मद्देनजर हुई है. सीबीआई भी इस मामले की जांच कर रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि मोदी और चोकसी दोनों परिवार सहित इस साल जनवरी की शुरुआत में ही देश छोड़कर फरार हो गए थे.