पंजाब नेशनल बैंक के 11000 करोड़ से ज्यादा के महाघोटाले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. घोटाले के बाद एक तरफ जहां जांच एजेंसियां आरोपी नीरव मोदी और मेहुल चोकसे की धरपकड़ की हर मुमकिन कोशिश कर रही हैं. वहीं राजनीतिक दलों के बीच भी आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है.
इस बीच रविवार को भी प्रवर्तन निदेशालय और दूसरी जांच एजेंसियों ने नीरव मोदी से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की. नीरव मोदी फिलहाल देश से फरार हैं और दुनिया भर में उनकी तलाश चल रही है. रविवार को इस केस में क्या हुआ, पढ़ें ये अपडेट्स...
-रविवार को भी ईडी ने पीएनबी स्कैम से जुड़े ठिकानों पर रेड की.
-ईडी ने 15 शहरों में करीब 45 जगहों पर छापेमारी की है.
-ED ने राजधानी दिल्ली के साकेत मॉल, वसंत कुंज और रोहिणी इलाके में भी छापेमारी की है.
-आरोपी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी से संबंधित 3 लोगों को एजेंसियों की तरफ से समन किया गया है.
-सीबीआई ने घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी को पकड़ने के लिए इंटरपोल की मदद मांगी है.
-दुनिया भर के एयरपोर्ट को नोटिस दिया जा चुका है, ताकि अगर नीरव कहीं जाने की कोशिश करे तो भारतीय एजेंसियों को पता चल सके.
-सूत्रों के मुताबिक, ये जानकारी सामने आई है कि पीएनबी घोटाले में 293 LoUs जारी किए गए थे. जबकि अब तक ये खबर थी कि 243 एलओयू के जरिए 11000 करोड़ से ज्यादा रकम का चूना लगाया गया. इसमें 2011 के बाद 150 एलओयू जारी हुए. इसके अलावा 143 एलओयू गोकुलनाथ शेट्टी के रिटायरमेंट से पहले महज 60 दिनों के अंदर जारी किए गए.
--एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है, अभी कुछ ही दिन पहले नीरव मोदी ने अपने दो नए स्टोर्स खोले हैं.
-कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने बीजेपी के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि अगर 2011 में घोटाला शुरू हुआ तो PNB ने तब FIR क्यों नहीं दर्ज कराई?
-बीजेपी नेता राम माधव ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी नीरव मोदी के साथ हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों के रिश्ते हैं और जल्द ही ये सच सामने आएगा.
-कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस मसले पर रविवार को ट्वीट किया. उन्होंने फिर पीएम मोदी को घेरा और कहा कि बैंक घोटाले पर प्रधानमंत्री 2 मिनट भी नहीं बोले, जबकि बच्चों की परीक्षा पर 2 घंटे बोले थे.