पंजाब नेशनल बैंक से संबंधित देश के सबसे बड़े बैंक धोखाधड़ी के संबंध में हीरा व्यापारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के ख़िलाफ़ गैर-जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी कर दिया गया है.
सीबीआई के एक अधिकारी के मुताबिक़ मुंबई में सीबीआई की विशेष अदालत ने पीएनबी घोटाले से संबंधित मामलों में आरोपी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के खिलाफ ग़ैर ज़मानती वारंट जारी करने के लिए सीबीआई के आवेदन की अनुमति दे दी. जिसके बाद दोनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए गए हैं.
Non-Bailable warrant issued against #NiravModi & #MehulChoksi in cases related to #PNBScam by CBI special court in Mumbai. pic.twitter.com/cWA6aWYhx2
— ANI (@ANI) April 8, 2018
बता दें कि हाल ही में विदेश मंत्रालय ने कहा कि नीरव मोदी हांगकांग में है, और भारत सरकार ने हांगकांग सरकार से नीरव मोदी को गिरफ्तार करने के लिए अनुरोध किया है.
सीबीआई भारतीय बैंकों की विदेशी शाखाओं के अधिकारियों से भी पूछताछ कर रही है जो पीएनबी द्वारा जारी किए गए LoU के आधार पर नीरव मोदी और मेहुल चोकसी से संबंधित कंपनियों को कथित क्रेडिट सुविधाएं प्रदान करते हैं. एजेंसी के मुताबिक, दोनों ने पीएनबी को 14,400 करोड़ रुपये का चुना लगाया है.
सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, जिस अधिकारी ने इलाहाबाद बैंक, हांगकांग की शाखा में विदेशी मुद्रा लेनदेन किया, उसे हांगकांग से बुलाया गया है और पूछताछ की जा रही है.