दिल्ली-एनसीआर में रहने वालों पर महंगाई की एक और मार पड़ी है. रविवार से घरों में सप्लाई होने वाली पीएनजी गैस मंहगी हो गई है. दिल्ली में पीएनजी की कीमतों में डेढ़ रुपया का इजाफा किया गया है.
अब दिल्लीवालों को 30 एससीएम पीएनजी खर्च करने पर तेईस रुपए पचास पैसे प्रत्येक एससीएम चुकाने होंगे जबकि पहले बाईस रुपए चुकाने पड़ते थे. इसके अलावा साठ दिनों में तीस एससीएम से ज्यादा खर्च करने पर पैंतीस रुपए पचास पैसे प्रत्येक एससीएम पर अदा करने होंगे जबकि पहले चौंतीस रुपए चुकाने पड़ते थे.
वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में प्रत्येक 30 एसीसीएम पर अब पच्चीस रुपए और साठ दिनों में तीस एससीएम से ज्यादा खर्च करने पर 38 रुपए प्रत्येक एससीएम पर चुकाने होंगे.