भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन की आज पाकिस्तान से रिहाई होनी है. अभिनंदन की रिहाई की घोषणा के बाद सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक लोग अभिनंदन के स्वागत में जुटे हैं. इसी बीच एक इमोशनल कविता भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें एक भाई के रूप में एक एयर फोर्स जवान (अभिनंदन) की तारीफ की गई है.
दावा किया जा रहा है कि अभिनंदन की बहन ने इस कविता को लिखा है और उसे शेयर किया जा रहा है. इस कविता में अभिनंदन से जोड़ा गया है और उनके पराक्रम की कहानी को बताया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस कविता का शीर्षक 'My brother with a bloodied nose है. इस कविता के बारे में कहा गया है कि इसे अभिनंदन की बहन अदिति ने लिखी है.
What a wonderful, thoughtful, wise and emotional poem from Wg. Cmdr #Abhinandan's sister, Adhiti!
Salutes. pic.twitter.com/IReAx2AYqb
— Captain Manivannan (@mani1972ias) February 28, 2019
हालांकि यह कविता अभिनंदन की बहन द्वारा नहीं लिखा गया है, बल्कि इसे वरुण राम अय्यर ने लिखा है, जिन्होंने इस कविता तो 27 फरवरी को अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया था. उस वक्त से यह कविता सोशल मीडिया पर वायरल है. वरुण ने अपने फेसबुक वॉल पर लिखा है, ' मेरा नाम वरुण है और मैं इस कविता का लेखक हूं. (आप इसे मेरी फेसबुक वॉल से सत्यापित कर सकते हैं, जहां यह पहली बार प्रकाशित हुआ था). मुझे पता चला है कि फेसबुक और वॉट्सएप पर इस कविता का क्रेडिट किसी और को दे रहे हैं.
विंग कमांडर अभिनंदन को अपना सेल्यूट, संदेश यहां पोस्ट करें
गौरतलब है कि 27 फरवरी को पाकिस्तान को जवाबी कार्रवाई देते हुए विंग कमांडर अभिनंदन ने मिग-21 से पैराशूट से छलांग लगा दी और वो पीओके की जमीन पर पहूंच गए थे. पाकिस्तानी फौज ने विंग कमांडर अभिनंदन को पकड़ लिया था. हालांकि बाद में इमरान खान ने कहा कि वो शुक्रवार को अभिनंदन को रिहा कर देंगे.