scorecardresearch
 

जयपुर में जहरीली टॉफी, फिरोजाबाद में नकली दवाओं का पर्दाफाश

फिरोजाबाद पुलिस ने अवैध ढंग से एलोपैथिक दवा बनाने वाली एक फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. जबकि जयपुर के रसद विभाग ने नकली टॉफी की खौफनाक हकीकत का पर्दाफाश किया है.

Advertisement
X

Advertisement

फिरोजाबाद पुलिस ने अवैध ढंग से एलोपैथिक दवा बनाने वाली एक फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने फैक्ट्री के मालिक रीतेश गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है. रीतेश ने उन्नीस सौ चौरानवे में बीएएमएस की डिग्री हासिल की थी. उसने आयुर्वेदिक दवाओँ का लाइसेंस हासिल किया लेकिन एलोपैथिक दवा बनाने का कारोबार शुरू कर दिया. आरोप है कि मास्टरमाइंड फार्मा नाम की इस फैक्ट्री में नकली दवाइयां बनती थीं. पुलिस के मुताबिक रितेश ने आयुर्वेदिक दवा का लाइसेंस ले रखा था और एलोपैथिक दवाओं का कारोबार कर रहा था. लेकिन रितेश का दावा है कि उसने दोनों ही लाइसेंस ले रखे थे.

जयपुर में टॉफी के कारोबार का भंडाफोड़
जयपुर के रसद विभाग ने नकली टॉफी की खौफनाक हकीकत का पर्दाफाश किया है. विभाग ने एक फैक्ट्री पर छापा मारकर ऐसी टॉफी के कारोबार का भंडाफोड़ किया है, जो सेहत के लिए नुकसानदेह हैं. रसद विभाग ने फैक्ट्री पर छापा मार कर करीब 800 किलो फफूंद लगी खराब टॉफी ज़ब्त की. इसके साथ ही छापामार दस्ते ने टॉफी का स्वाद बदलने के लिए मिलाये जाने वाले कुछ ऐसे सामान ज़ब्त किये हैं जिनपर ना तो बैच नंबर लिखा है और ना ही एक्सपाइरी डेट. रसद विभाग ने खराब टॉफी को ज़मीन में गड्ढा खोद कर गड़वा दिया.

Advertisement
Advertisement