पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ माहौल बना है. पीओके के रावलकोट, मुज्जफराबाद, कोटली व अन्य कई इलाकों में PoK के नेता बाबा जान को जेल से रिहा करने के लिए प्रदर्शन किया गया. बाबा जान लगातार पीओके में पाकिस्तान के दुराचार के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं, जिसके कारण उन्हें 14 साल की सजा सुनाई गई है.
#WATCH: Protests in POK against illegal detention of political leaders, pressing for their immediate release; 'Azadi' slogans raised(May 24) pic.twitter.com/2rr2LwiHTe
— ANI (@ANI_news) May 25, 2017
प्रदर्शन के दौरान लगातार पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की गई और बाबा जान को छोड़ने की मांग की गई. बाबा जान पीओके के गिलगिट के नेता हैं. करीब दो साल पहले बाबा जान और उनके कई समर्थकों को जेल भेज दिया गया था, बाद में पाकिस्तान की मिलिट्री कोर्ट ने उन्हें 14 साल की सजा सुनाई थी.
बता दें कि पाक अधिकृत कश्मीर में लंबे समय से विरोध की आवाजें उठती रही हैं. इसके अलावा सिंध प्रांत में भी पाकिस्तान के खिलाफ स्थानीय लोग अपनी आवाज बुलंद करते रहे हैं. वहीं पाकिस्तान इन आवाजों को दबाने की भरसक कोशिश करता रहा है. पाकिस्तान आर्मी स्थानीय लोगों पर जुल्म ढाती रही है. हाल के दिनों चीन-पाक आर्थिक गलियारे को लेकर भी लोगों में आक्रोश का माहौल है.
'अवैध कब्जा ही असली मुद्दा'
दूसरी ओर भारत हमेशा से यह कहता रहा है कि पीओके और गिलगित-बाल्टिस्तान पर पाकिस्तान का कब्जा अवैध है और उसे खाली करना होगा. भारत का कहना है कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच जम्मू और कश्मीर को लेकर कोई विवाद है तो वह है सिर्फ पाकिस्तान की तरफ से पीओके और गिलगित-बाल्टिस्तान पर अवैध कब्जा.