टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को धमकी भरी चिट्ठी भेजने के आरोप में 39 वर्षीय शख्स को गिरफ्तार किया गया है. पश्चिम मिदनापुर से गिरफ्तार इस शख्स का नाम निर्मलया सामंत हैं और वो स्थानीय अखबार का वेंडर है.
सौरव गांगुली के कोलकाता स्थित घर पर ये धमकी भरी चिट्ठी कुरियर से 7 जनवरी को भेजी गई थी. चिट्ठी पर भेजने वाले का नाम नहीं था. इसमें सौरव गांगुली को 19 जनवरी को विद्यासागर यूनिवर्सिटी में होने वाले कार्यक्रम में शिरकत से मना किया गया था.
सौरव गांगुली की मां के नाम भेजी गई चिट्ठी में लिखा था- आपका बेटे को चेतावनी दी जाती है कि वो कार्यक्रम में हिस्सा ना ले. अगर उसने जाने की गुस्ताखी की तो आप फिर उसे दोबारा नहीं देख पाएंगी. इस चिट्ठी को मिलने के बाद सौरव गांगुली ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
सौरव गांगुली क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के चेयरमैन हैं. उन्हें इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल के लिए चीफ गेस्ट के तौर पर आमंत्रित किया गया था. इस टूर्नामेंट का आयोजन विद्यासागर यूनिवर्सिटी और डिस्ट्रिक स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने मिलकर किया है.
मिदनापुर पुलिस ने आरोपी को कोलकाता पुलिस के हवाले कर दिया है.