पाकिस्तान की एक महिला जासूस के जाल में फंसकर सेना के अहम राज बताने के आरोप में एक भारतीय जवान को गिरफ्तार किया गया है. सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर तैनात इस जवान को जासूसी के आरोप में पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी महिला जासूस भारतीय सेना की अहम जानकारियों के एवज में भारतीय जवान को भारी रकम देने के अलावा अपनी न्यूड तस्वीरें और वीडियो भी उसके साथ शेयर करती थी. महिला ने इस जवान को लंदन की सैर करवाने का भी वादा किया था.
जासूसी का आरोपी पाटन कुमार पोद्दार नायब सूबेदार है. 40 साल का पोद्दार 151, एमसी/एमएफ डिटैचमेंट में सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर तैनात था. वह पश्चिम बंगाल के माल्दा जिले का रहने वाला है. उस पर आरोप है कि उसने पिछले साल जुलाई से पाकिस्तानी महिला जासूस को अहम जानकारियां दीं. इन जानकारियों के एवज में पाकिस्तानी महिला जासूस पोद्दार के बैंक खाते में रकम जमा करवाती थी. पोद्दार के कब्जे से एक कम्प्यूटर और कई अन्य चीजें बरामद हुई हैं. पुलिस और सेना उससे पूछताछ कर रही है.
'अनुष्का अग्रवाल' बनकर फंसाया
पूछताछ के दौरान पोद्दार ने बताया कि फेसबुक के जरिए वह पिछले साल 'अनुष्का अग्रवाल' नाम की लड़की के संपर्क में आया. लड़की ने बताया कि वह यूपी के झांसी की रहने वाली है और एमएससी की पढ़ाई कर रही है. अनुष्का बनी पाकिस्तानी जासूस ने पोद्दार को बताया था कि उसके पिता भारतीय वायुसेना के रिटायर कमांडर हैं और संयुक्त राष्ट्र के लिए झांसी में एनजीओ चलाते हैं.
महिला ने पोद्दार को इशारों-इशारों में यह भी बता दिया कि पोद्दार की तरफ उसका झुकाव है. अनुष्का ने पोद्दार को अपने एनजीओ में काम करने का प्रस्ताव दिया. अनुष्का ने पोद्दार को भारतीय सेना का ऑनलाइन सर्वे करने के एवज में हर महीने 10 हजार रुपए देने का वादा किया.
पुलिस के मुताबिक, अनुष्का ने पहले अपनी न्यूड तस्वीर पोद्दार को दी और फिर अपने न्यूड वीडियो से उसे अपने झांसे में ले लिया. पिछले साल जुलाई में अनुष्का ने पोद्दार के माल्दा स्थित एसबीआई के मंगलबाड़ी ब्रांच के खाते में 9 हजार रुपए जमा किए. पोद्दार ने महिला के इशारे पर एक ऑनलाइन फार्म भरा जिसमें पेशा और निजी ब्योरे शामिल थे.
अपनी तस्वीरों के साथ इन जानकारियों को पोद्दार ने अनुष्का को ईमेल कर दिया. इसके बाद अनुष्का ने पोद्दार को उसके मोबाइल फोन पर कॉल करना शुरू किया. इसके बाद समय-समय पर अनुष्का के नाम से पाकिस्तानी जासूस पोद्दार के बैंक खाते में पैसे जमा करवाती रही और सेना से जुड़ी अहम जानकारियां हासिल करती रही.