उसने, एक नहीं, दो नहीं, कम से कम 8 महिलाओं को शादी का झांसा देकर उनसे लाखों रुपये ठगे. वह एक के बाद एक को अपना निशाना बनाता और रुपये ऐंठता चला गया. अब पुलिस ने उसे पकड़ लिया है.
हैदराबाद पुलिस ने शादी के बहाने कम से कम आठ महिलाओं के साथ कथित तौर पर धोखाधड़ी करने वाले 28 वर्षीय एक व्यक्ति को मंगलवार को गिरफ्तार किया.
पुलिस ने बताया कि मोतापारथी वामशी कृष्णा ने वैवाहिक साइटों पर शादी के लिए अपना नाम दर्ज करा रखा था. उसने कथित तौर पर आठ लड़कियों से धोखाधड़ी की और उनसे लाखों रुपये भी ऐंठे.