scorecardresearch
 

दिल्लीः गैंगरेप मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने बस में हुए मेडिकल छात्रा के साथ गैगरेप मामले में सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 3 आरोपी गिरफ्तार हुए जबकि 2 आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है. बस के ड्राइवर राम सिंह को भी दिल्ली पुलिस ने पकड़ लिया है.

Advertisement
X

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने बस में हुए मेडिकल छात्रा के साथ गैगरेप मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 3 आरोपी गिरफ्तार हुए जबकि 2 आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है. बस के ड्राइवर राम सिंह को भी दिल्ली पुलिस ने पकड़ लिया है.

दुष्कर्म की शिकार हुई 23 वर्षीया युवती की हालत सोमवार को बिगड़ गई. वह जीवन के लिए संघर्ष कर रही है. सामूहिक दुष्कर्म के बाद युवती को उसके पुरुष मित्र के साथ बस से फेंक दिया गया था. दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने इस भयानक घटना पर नाराजगी प्रकट की. वहीं पुलिस ने इस सिलसिले में चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उसके साथियों को तलाश कर रही है.

दोनों पीड़ितों को पुलिस की जीप से सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया. चिकित्सकों के मुताबिक युवती की हालत नाजुक है, उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है जबकि उसके 28 वर्षीय मित्र को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और पुलिस ने उसका बयान लेकर मामला दर्ज कर दिया है.

Advertisement

पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हमने चार लोगों को हिरासत में लिया है और दो बसों को जब्त किया है.'

मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा कि युवती की इज्जत पर हमला करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
Advertisement