मुंबई के महालक्ष्मी मंदिर के पास 19 नवंबर को एक शादीशुदा महिला के साथ हुई बलात्कार की घटना में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. कश्मीर के रहने वाले शफीक अहमद खान नाम के 25 साल के आरोपी को पुलिस ने बांद्रा से उस वक्त गिरफ्तार किया जब वो भागने की फिराक में था.
वारदात के दिन शफीक ने महिला को काम दिलाने के बहाने महालक्ष्मी मंदिर के पास बुलाया और बातों बातों मे उसे उलझा कर कोल्ड ड्रिंक्स में नशीली दवा पिला दी और इसके बाद महिला ने जब थोड़ा आराम करने की बात कही तो शफीक उसे एक कमरे में ले गया और उसके साथ बलात्कार किया.
बाद में महिला ने अपने घरवालों से ये बात बताई तो गांवदेवी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया गया. दरअसल कश्मीर का रहने वाला शफीक एक नीजि सिक्यूरिटी एजेंसी में काम करता है और महिला को काम दिलाने का झांसा देकर पहले उससे नजदीकी बनाई फिर मौका मिलते ही उसके साथ घिनौनी वारदात कर दी.
पुलिस ने आरोपी के पास से महिला की चैन, मोबाइल और दस हजार रुपये भी बरामद कर लिया है. पुलिस अब आगे की जांच कर रही है.