scorecardresearch
 

मेरठ: बच्चों के झगड़े में बड़ों की पत्थरबाजी, वीडियो वायरल हुआ तो 5 हुए गिरफ्तार

मामला मेरठ के थाना खरखौदा क्षेत्र के पीपली खेड़ा गांव का है जहां पर बच्चों में खेलने को लेकर विवाद के बाद दो पक्षों में मारपीट हो गई और जमकर पथराव हुआ. इसके बाद इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. वायरल वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि दो पक्षों में पत्थरबाजी और मारपीट हो रही है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

सोशल मीडिया पर मारपीट और पथराव का एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो उत्तर प्रदेश में मेरठ के थाना खरखौदा क्षेत्र के पीपली खेड़ा गांव का है. पुलिस ने ये वीडियो संज्ञान में आने के बाद मुकदमा दर्ज करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

दरअसल, मामला मेरठ के थाना खरखौदा क्षेत्र के पीपली खेड़ा गांव का है जहां पर बच्चों में खेलने को लेकर विवाद के बाद दो पक्षों में मारपीट हो गई और जमकर पथराव हुआ. इसके बाद इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. वायरल वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि दो पक्षों में पत्थरबाजी और मारपीट हो रही है. वीडियो संज्ञान में आने के बाद इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

इस मामले में मेरठ के एसपी देहात केशव कुमार ने कहा कि थाना खरखौदा क्षेत्र के पीपली खेड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यहां बच्चों में विवाद हो गया था जिसके बाद के कुछ बड़े लोग विवाद में शामिल हो गए और दो पक्षों में मारपीट हो गई. विडियो संज्ञान में आने के बाद मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और वीडियो में दिख रहे 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और जो अन्य लोग भी वीडियो में दिख रहे हैं उनकी भी शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी.

Advertisement

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement