जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में लगे देश विरोधी नारों के आरोपी उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य ने मंगलवार देर रात को सरेंडर कर दिया. बाद में पुलिस दोनों को आरके पुरम थाने में पूछताछ के लिए ले गई. यहां पुलिस ने उमर और अनिर्बान से पूछताछ में मामले से जुड़े कई सवाल किए साथ पूछा कि इस कार्यक्रम के लिए उनको किस-किस का समर्थन मिला.
ये सवाल किए पुलिस ने उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य से-
1) इतने दिनों से कहां थे?
2) इतने दिन किसने आपकी मदद की?
3) इतने दिन किस-किस ने पैसे से हेल्प की?
4) प्रोग्राम करने के पीछे क्या मकसद था?
5) क्या कार्यक्रम की अनुमति ली थी JNU से?
6) अफजल के सपोर्ट में नारे क्यों लगाए?
7) इंडिया अगेंस्ट नारे लगाए थे, तो क्यों?
8)और कितने लोग आप के साथ इस सब में शामिल थे?
9) बैनर कहां बने?
10) जो प्रोग्राम किया उसके लिए फण्ड कहां से आया?
11) आप सब में से गिलानी को कौन-2 जानता है?
12) आप से किसी ने ये करने को कहा था? या आपने खुद से ये सब किया?
13) 9 फरवरी को कहां थे आप लोग?
14) कन्हैया को कब से जानते हो?
15) कन्हैया से कहा मीटिंग की थी इस प्रोग्राम को लेकर?