सट्टेबाजी को लेकर लगातार हो रही छापेमारी के बावजूद ये रैकेट चलाने वाले लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे. हैदराबाद पुलिस ने शुक्रवार को तीन लोगों की गिरफ्तारी के साथ ही क्रिकेट सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़ करने का दावा किया है.
पुलिस ने शुक्रवार को जारी की गई एक विज्ञप्ति में बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर , पश्चिम जोन पुलिस उपायुक्त कार्यालय के अधिकारियों ने बी वेनकन्ना बाबू (संयोजक) एम श्रीहरि (उपसंयोजक) और उसके सहायक टी मधु बाबू को गिरफ्तार किया.
पुलिस ने उनके पास से 1,88000 रूपयों के अलावा दो लैपटॉप और चार मोबाइल फोन बरामद किए.
- इनपुट भाषा