राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अलवर में गोरक्षकों की पिटाई से मरने वाले पहलू खान के खिलाफ चार्जशीट का ठीकरा पिछली भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर फोड़ा है. साथ ही आश्वासन दिया कि अगर मामले की जांच में गड़बड़ी पाई जाती है, तो इसकी दोबारा से जांच होगी. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का यह बयान उस समय सामने आया है, जब पहलू खान के खिलाफ चार्जशीट दायर करने को लेकर सूबे की कांग्रेस सरकार घिरी हुई है.
इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पहलू खान केस की जांच पिछली बीजेपी सरकार के दौरान की गई थी. इस मामले की चार्जशीट भी बीजेपी सरकार के दौरान पेश की गई थी. अगर इस जांच में किसी भी तरह की खामी पाई जाती है, तो इस मामले की जांच फिर से होगी.
Rajasthan CM Ashok Gehlot on Rajasthan Police files chargesheet against Pehlu Khan: Investigation of this case was done in the past during BJP government & chargesheet was presented. If any discrepancies will be found in the investigation, case will be re-investigated. pic.twitter.com/fdn5jWJErc
— ANI (@ANI) June 29, 2019
आपको बता दें कि राजस्थान पुलिस ने कथित गोरक्षकों द्वारा मारे गए पहलू खान के खिलाफ चार्जशीट दायर किया है और गोतस्करी का आरोप लगाया है. पुलिस ने पहलू खान को राजस्थान बोवाइन एनिमल (प्रोहिबिशन ऑफ स्लॉटर एंड रेगुलेशन ऑफ टेम्परेरी माइग्रेशन एक्सपोर्ट) एक्ट-1995 की धारा 5, 8 और 9 के तहत आरोपी बनाया है.
मृतक पहलू खान को पुलिस ने ऐसे वक्त में आरोपी बनाया है, जब राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है. पहलू खान की करीब दो साल पहले यानी 2017 में राजस्थान के अलवर में कथित गोरक्षकों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. उस समय राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी.
वहीं, हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम चीफ असद्दुदीन ओवैसी ने पहलू खान के खिलाफ दायर चार्जशीट को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
Congress in “Power” is replica of BJP ,Muslims of Rajasthan must realise this,reject such individuals/organisations who are brokers of congress party,& start developing their own independent political platform ,70 years is a long time please CHANGE https://t.co/gLsimg1m50
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) June 29, 2019
उन्होंने कहा, 'सत्ता में कांग्रेस बीजेपी जैसी बन जाती है, राजस्थान के मुसलमानों को ये बात समझ लेनी चाहिए और उन लोगों, संस्थाओं का विरोध करना चाहिए जो कांग्रेस पार्टी के लिए काम करते हैं और उन्हें अपना राजनीतिक प्लेटफॉर्म विकसित करने की कोशिश शुरू कर देनी चाहिए, 70 साल बहुत होते हैं अब कृपया बदल जाइए.'
For latest update on mobile SMS to 52424 for Airtel, Vodafone and idea users. Premium charges apply!!