scorecardresearch
 

नारायण साईं का हो सकता है नार्को और ब्रेन मैपिंग टेस्‍ट

सूरत पुलिस कमिश्‍नर राकेश अस्‍थाना का कहना है कि जरूरत पड़ी तो नारायण साईं का नार्को टेस्‍ट और ब्रेन मैपिंग भी करवाया जाएगा. यौन शोषण के आरोपी नारायण साईं को आज सु‍बह हवाई जहाज से सूरत ले जाया गया है. यहां उन्‍हें अदालत के सामने पेश किया जाना है. साईं पर सूरत की दो बहनों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है.

Advertisement
X
नारायण साईं
नारायण साईं

सूरत पुलिस कमिश्‍नर राकेश अस्‍थाना का कहना है कि जरूरत पड़ी तो नारायण साईं का नार्को टेस्‍ट और ब्रेन मैपिंग भी करवाया जाएगा. यौन शोषण के आरोपी नारायण साईं को आज सु‍बह हवाई जहाज से सूरत ले जाया गया है. यहां उन्‍हें अदालत के सामने पेश किया जाना है. साईं पर सूरत की दो बहनों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है.

Advertisement

इससे पहले दिल्ली की एक अदालत ने स्वयंभू संत आसाराम के बेटे नारायण साईं को बुधवार को एक दिन के लिए ट्रांजिट रिमांड पर गुजरात पुलिस को सौंप दिया था. महानगर दंडाधिकारी धीरज मोर ने ट्रांजिट रिमांड जारी की थी. गुजरात पुलिस ने यह कहते हुए ट्रांजिट रिमांड की मांग की थी कि नारायण साईं को सूरत की अदालत में पेश करना है, जहां से उसकी गिरफ्तारी के लिए गैर जमानती वारंट जारी हुआ है.

दूसरी ओर नारयण साईं ने अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन किया है. साईं ने कहा कि यह बुरा वक्‍त है बीत जाएगा. नारायण साईं को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की टीम ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र के पास पीपली गांव से मंगलवार रात गिरफ्तार किया था.

Advertisement
Advertisement